वनइंडिया ने दिल्ली के अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar)विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और वहां के चुनावी माहौल को समझने की कोशिश की। इस दौरान अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar)विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश (Congress Candidate Jai Prakash) से वनइंडिया ने खास बातचीत की। जिन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक पर गंभीर आरोप लगाए। जय प्रकाश का कहना है कि पिछले दस साल में इस विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर कचरा और गंदे पानी की समस्या से जनता परेशान है। आपको बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस ने अपने पुराने कार्यकर्ता जय प्रकाश पर भरोसा जताया है।वहीं बीजेपी ने पूर्व मेयर खुशीराम चुनार को उम्मीदवार बनाया है।वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने लगातार दो बार के विजेता अजय दत्त (AAP Candidate Ajay Dutt) को मैदान में उतारा है।
#AmbedkarNagarElection2025 #Congress #AAP #BJP #PublicOpinion #NDA #delhielection2025 #arvindkejriwal #aap #bjp #congress
~HT.318~CO.360~ED.106~GR.124~